बड़ी संख्या में आईएएस के तबादले हुए, अब पहाड़ में भी प्रशासनिक फेरबदल की चर्चाएं तेज–

by | Jul 20, 2021 | चमोली, देहरादून | 0 comments

 देहरादून। सचिवालय में सोमवार देर शाम आईएएस के बड़ी संख्या में तबादले हुए हैं। अब पहाड़ में भी जल्द प्रशासनिक फेरबदल की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। शासन ने आशीष श्रीवास्तव को हटाकर आर राजेश कुमार को देहरादून का नया जिलाधिकारी बनाया है। इसके अलावा बृजेश कुमार संत को एमडीडीए के उपाध्यक्ष की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। नीरज खैरवाल से ऊर्जा विभाग वापस लेकर उन्हें परिवहन निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। दीपक रावत को कुंभ मेला अधिकारी के पद से मुक्त कर यूपीसीएल, पिटकुल तथा उरेड़ा का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। रणवीर सिंह चौहान को आबकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मनीषा पंवार से कृषि विभाग हटाकर उन्हें अपर मुख्य सचिव वित्त बनाया गया है। आनंद वर्द्घन को गृह और कारागार की जिम्मेदारी दी गई है, आरके सुधांशु से ग्रामीण निर्माण विभाग हटा दिया गया है। आर मीनाक्षी सुंदरम को कृषि विभाग दिया गया है। नीतीश कुमार झा को पंचायती राज सचिव और निदेशक बनाया गया है। राधिका झा से ऊर्जा विभाग वापस लेकर उन्हें विद्यालय शिक्षा का सचिव और औद्योगिक विकास का सचिव बनाया गया है। सौजन्य को ऊर्जा तथा वैकल्पिक ऊर्जा का सचिव बनाया गया है। एसए मुरुगेशन को लेख और युवा कल्याण विभाग का भी सचिव बनाया गया है। शासन में हुए आईएएस के ताबड़तोड़ तबादलों के बाद अब पहाड़ में भी बड़े प्रशासनिक फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही हैं।

error: Content is protected !!