जोशीमठ। महायोगी, ऋषि और स्वाधीनता सेनानी श्री अरविन्द के 72वें महासमाधि दिवस पर श्री अरविन्द जन्मोत्सव 2021 के अवसर पर नगर पालिका क्षेत्र जोशीमठ के सभी 13 विद्यलयों को 70 विद्यार्थियों को आज सम्मानित किया गया। इन विद्यार्थियों ने श्री अरविन्द पर आधारित भाषण, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं में भाग लिया था। कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथि धर्माधिकारी बद्रीनाथ धाम श्री भुवन चंद्र उनियाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व अधिशासी अधिकारी श्री भगवती प्रसाद कपरवान, चंद्रशेखर पाटिल, केंद्र अध्यक्ष श्री अरविन्द पंत, संयुक्त सचिव श्री महावीर फर्स्वाण, कोषाध्यक्ष कैलाश भट्ट, श्री देवी प्रसाद देवली ,डॉ. राजकिशोर सुनील आदि ने महायोगी और श्री माताजी के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनमानस और युवा वर्ग को संबोधित करते हुए धर्माधिकारी श्री उनियाल ने कहा कि भारत और विश्व के लिए आज भी श्री अरविंद का योग संदेश, उनका दर्शन और जीवन बहुत बड़ी प्रेरणा है। वे भारतीय ज्ञान परम्परा के सिरमौर हैं और योगी,दार्शनिक,और राजनैतिक चिंतक के तौर पर श्री अरविंद के नए आयामों पर आम जनता को जानना सीखना चाहिए। श्री कपरवान ने कहा कि श्री अरविंद ने भारत और जीवन को देखने की एक पूरी तरह नवीन दृष्टि प्रदान की। सचिव महावीर फर्स्वाण ने जोशीमठ में पिछले6 वर्षों में श्री अरविंद केंद्र की विभन्न गतिविधियों की आख्या पढ़ी।
इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में जे पी विद्या मंदिर की छात्रा श्वेता भट्ट, द्वितीय स्थान पर इसी विद्यालय की कु. समृद्धि भट्ट, तृतीय स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा निकिता रही। भाषण प्रतोयोगिता में सांत्वना पुरस्कार मिला स्वामी प्रणवानंद विद्या मंदिर की छात्रा कु. कामिनी कंडारी और राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज की छात्रा अक्षिता रावत को। श्री अरविन्द के सपनों का भारत विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में जे. पी. विद्या मंदिर के छात्र समीर रावत प्रथम स्थान पर रहे, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप में सचिन महिपाल और निकिता रावत रहीं। तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से सरस्वती विद्या मंदिर के अमन पँवार और जे पी स्कूल की छात्रा रितिका रमोला रही। चित्रकला प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा कु. गुनगुन कुँवर, द्वितीय स्थान पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा मीनाक्षी पँवार और तृतीय स्थान पर रही जे पी विद्य मंदिर की छात्रा प्रीति कुमारी। सांत्वना पुरस्कार मिला केंद्रीय विद्यालय जोशीमठ के छात्र हर्षित भट्ट और सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा प्रिंसी पांडेय।
इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज जोशीमठ के प्रधानाचार्य डॉ. राजकिशोर , स्वामी माधवाश्रम स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र सिंह खत्री, ललित खंडूरी , प्रियंका देवशाली, कमला भट्ट, दीपिका नेगी , चंडी प्रसाद बहुगुणा, राजकीय महाविद्यालय के डॉक्टर अरुण कुमार, डॉ. राजेन्द्र सिंह, डॉ नवीन कोहली, डॉ. किशोरी लाल , संगीतकार रवि थपलियाल, हरीश डिमरी सहित नगर मेके गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।डॉ. चरण सिंह केदारखंडी ने श्री अरविन्द की जीवन-साधना पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का सफ़ल संचालन समाजसेवी ओमप्रकाश डोभाल ने किया।