अगस्त्यमुनि। डोभा गांव के ग्रामीणों ने डडोली-चौंरा-डोभा मोटर मार्ग के शीघ्र निर्माण की मांग पर अब क्रमिक और उसके बाद भी मांग पर कार्रवाई नहीं हुई तो आमरण अनशन शुरु करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि उत्तराखंड राज्य में कई सरकारें आई और गई, लेकिन दूरस्थ गांव डोभा आज तक सड़क से नहीं जुड़ पाया है। आज भी ग्रामीण अपने गांव तक जाने के लिए चार से पांच किलोमीटर की पैदल दूरी नापने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि 12 दिसंबर से बिनोंबैंड में जुलूश-प्रदर्शन के बाद क्रमिक अनशन शुरू कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में ग्राम प्रधान प्रकाश रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य आनन्द रौथाण, विनोद नेगी, मनोज नेगी. महावीर सिंह ने कहा कि वर्ष 2018-19 में डडोली-डोभा मोटरमार्ग का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। लेकिन अभी तक भी सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। 80 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है। सड़क निर्माण के लिए कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से वार्ता की गई, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आज के युग में जहां आदमी चंद्रमा पर पहुंच गया है, लेकिन डोभा गांव के लिए सड़क सपना बनी हुई है। अब ग्रामीण चुप नहीं बैठैंगे। आंदोलन के बलबूते पर अपनी मांग को मनवा कर रहेंगे। कहा कि सड़क निर्माण में ग्रामीणों का कोई विवाद नहीं है। इसे मिल बैठकर सुलझाया जा सकता है। लेकिन अधिकारी दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। कहा गया कि यदि डोभा गांव तक सड़क पहुंच गई तो लगभग 2000 की आबादी को लाभ मिलेगा। सड़क न होने से राजकीय इंटर कॉलेज मणिपुर के छात्र-छात्राएं और शिक्षक भी पैदल आवाजाही करने को मजबूर हैं।