गोपेश्वर के नगर पालिका अध्यक्ष ने किया पलटवार, किए कई खुलासे, कहा- किसी से नहीं डरने वाला-

by | Jul 20, 2021 | चमोली, राजनीति | 0 comments

गोपेश्वर। पालिका के कार्यों को लेकर आमने-सामने आए सभासद और पालिका अध्यक्ष की तकरार बढ़ती जा रही है। अब पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र लाल ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि एक सभासद की ओर से व्यक्तिगत लाभ लेने की चेष्ठा की जा रही थी, जिसे मैने पूरा होने नहीं दिया, इसी को लेकर मेरे खिलाफ षड़यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पालिका में सभी कार्य नियमानुसार हो रहे हैं और किसी भी जांच के लिए मैं तैयार हूं। मंगलवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में नगर पालिका अध्यक्ष ने अपनी उपलब्धियां भी गिनाई। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को विकास की सोच रखकर आगे बढ़ना चाहिए, जिससे नगर का विकास हो सके। पालिका में सभी कार्य नियमानुसार हो रहे हैं। वार्ड दो में टेंडर से पहले ही ठेकेदार की ओर से कार्य शुरू करने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में पालिका को कोई लिखित शिकायत अभी तक नहीं मिली है। कहा कि एक सभासद की ओर से पालिका पर उंगली उठाई जा रही है, लेकिन उसी सभासद का भाई पालिका का ठेकेदार है, और अपने भाई के कार्यों को सभासद ही देखते हैं। उन्होंने चटकारे लेकर कहा कि सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली….।कहा कि बोर्ड को प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर ही कार्यों का संचालन किया जा रहा है। किसी भी कार्य को थोपा नहीं जा रहा है। मुझे मात्र कांग्रेस का अध्यक्ष कहना गलत है। मैं जब तक इस कुर्सी पर हूं, आम जनता का अध्यक्ष हूं और सभी की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभासद की ओर से लगाए गए सभी आरोप राजनीति द्वेष भावना से प्रेरित हैं। इस मौके पर सभासद उमेश सती, राहुल कुमार, राजेंद्र लाल, ऊषा फर्स्वाण, बीना देवी भी मौजूद थीं। 

error: Content is protected !!