ठेली गांव के प्राचीन लाटू देवता मंदिर में चोरी की कोशिश नाकाम, नहीं टूट पाया ताला, घंटियां मिली गायब–

by | Dec 6, 2021 | चमोली, चोरी | 0 comments

मंदिर के गर्भगृह का ताला नहीं टूटने से सुरक्षित हैं मंदिर में प्रतिमा व अन्य धार्मिक पूजा की सामग्री– चमोली। दशेाली ब्लॉक ठेली गांव के प्राचीन लाटू देवता मंदिर में चोरों ने चोरी करने की कोशिश की। मंदिर के गर्भगृह का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वे इसमें नाकाम रहे। हालांकि मंदिर के मंडप में रखीं सात घंटियां चोरी हो गए। नव युवक मंगल दल ठेली के युवाओं ने मंदिर में चोरी की सूचना ग्रामीणों को दी जिसके बाद गांव के बुजुर्गों ने मंदिर परिसर में जाकर नुकसान का निरीक्षण किया। गांव की बुजुर्ग समिति के सिताब सिंह, दरवान सिंह, पदम सिंह और पुजारी(पश्वा) नारायण सिंह ने बताया कि श्रद्घालुओं की ओर से मंदिर को अर्पित की गई सात घंटियां चोरी हो गए हैं। घंटियां मंदिर में नहीं मिली हैं। असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर के गर्भगृह का ताला तोड़ने की कोशिश भी की गई, लेकिन ताला न टूटने से वे नाकाम हो गए।  इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके लिए नव युवक और महिला मंगल दल और सभी ग्रामवासियों को सचेत रहने की बात कही गई। ग्रामीणों ने मंदिर में चोरी की घटना की सूचना क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक को दी है। साथ ही राजस्व विभाग से क्षेत्र में फेरी वाले, निर्माण कार्य में लगे मजदूरों और बाहर से क्षेत्र में पहुंचने वाले ‌सभी लोगों का आवश्यक रुप से सत्यापन करने की मांग उठाई है। इस मौके पर पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह रावत, नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष धीरज सिंह, सोहन सिंह, बलवीर सिंह, प्रदीप सिंह, किशेार सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!