पोखरी मेला-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- जब 25 साल का होगा उत्तराखंड तो हर गांव में होगी सड़क और इंटरनेट की कनैक्टीविटी–

by | Dec 7, 2021 | चमोली, राजकाज | 0 comments

पोखरी। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेला मंगलवार से रंगारंगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया है। मेले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिब्बन काटकर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरूआत हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल की प्रसिद्घ कविता की लाइन माथे के ऊपर चमक रहे नभ के तारे हैं, मुझको हिम से भरे अपने पहाड़ ही प्यारे हैं से की। उन्होंने कहा कि पहाड़ की पुरातन संस्कृति और यहां की आवोहवा कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल की कविताओं के केंद्र में रहते थे। प्रसिद्घ कवि राहुल सांस्कृत्यायन ने चंद्रकुंवर बर्त्वाल को काफल पाको उपनाम से नवाजा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति अनूठी है। प्राचीन मेले हमारी संस्कृति के द्योतक हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2025 तक राज्य के हर गांव को सड़क और इंटरनेट से जोड़ दिया जाएगा। सरकार इसका ब्ल्यू प्रिंट तैयार करने में जुटी है। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट लोकल फॉर वॉकल के तहत राज्य में खादी और ग्रामोद्योग पर विशेष जोर दिया जा रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में कुटी उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार ने पहाड़ में उद्योग स्थापित करने के मानकों का शिथिलीकरण किया है। जब यहां उद्योग धंधे लगेंगे तो रोजगार के अवसर भी बढेंगे। पिछले पांच साल में डबल इंजन की सरकार ने राज्य में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं को स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र नीती और माणा के ग्रामीणों द्वारा तैयार कपड़ों की मांग देश में ही नहीं विदेशों में भी बढ़ रही है। ग्राम उदय-भारत उदय मिशन के तहत गांवों को मजबूती देने का काम किया जा रहा है। केदारनाथ के पुनर्निर्माण के दो चरणों का कार्य पूरा हो गया है और तीसरे चरण का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। बदरीनाथ धाम को भी दिव्य और भव्य बनाने के लिए मास्टर प्लान के तहत 245 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। सीएम ने कहा कि इससे पूर्व की सरकारों ने 60 वर्षों के शासनकाल में सिर्फ कमीशनखोरी को बढ़ावा दिया, गरीबी हटाने के बजाय गरीबों के हक-हकूकों पर कुठाराघात किया। बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने पिछले साढ़े चार सालों में पोखरी क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली व अन्य क्षेत्रों में किए गए तमाम कार्यों का बखान किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार में विकास की गंगा बह रही है। मेला अध्यक्ष/नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने मुख्यमंत्री के सम्मुख नगर पंचायत की विभिन्न समस्याएं गिनाई और 37 बिंदुओं का मांगपत्र मुख्यमंत्री को सौंपा, जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वान दिया। इससे पूर्व बालिका इंटर कॉलेज पोखरी की छात्राओं ने स्वागत गान के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सेवा इंटरनेशनल संस्था से जुड़ी विभिन्न गांवों की महिलाओं ने नंदा राजराज यात्रा, पांडव नृत्य की झांकियों की प्रस्तुति देकर मेले की रौनक बढ़ाई। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष तारा दत्त थपलियाल, मीडिया प्रभारी महावीर रावत, चमोली जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत, पार्टी मंडल अध्यक्ष बीरेंद्रपाल भंडारी, नगर अध्यक्ष जितेंद्र सती, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रकाश सेमवाल, भाजपा के जिला प्रभारी विजय कप्रवाण, अवधेष रावत, हरक सिंह नेगी, कैप्टेन रमेश बर्त्वाल, दिग्पाल नेगी, दमयंती रतूड़ी आदि मौजूद थे। संचालन टीपी सती, हर्षवर्द्घन थपलियाल, आनंद सिंह राणा और उपेंद्र सती ने संयुक्त रुप से किया। 

मुख्यमंत्री ने मेले में कई घोषणाएं भी की। इसमें  प्रमुख घोषणाएं निम्नप्रकार रही–आईटीआई ढाक स्वर्गीय मोहन प्रसाद थपलियाल के नाम से होगा संचालित।

शहीद सैनिक योगंबर सिंह भंडारी की स्मृति में नेल-सांकरी गांव में खोला जाएगा प्रा स्वा केंद्र।

जोशीमठ गैस गोदाम से रेगढ़ तक सड़क निर्माण।

दशोली ब्लॉक के पलेठी-सरतोली के किमी 7 व 8 का सुधारीकरण व सुरक्षात्मक कार्य।

दशोली के बणद्वारा गांव से कांडई मोटर मार्ग का नवनिर्माण किया जाएगा।

दशोली के लुहां-दिगोली मोटर मार्ग से मेहर गांव तक मोटर मार्ग का निर्माण।

पोखरी के उडामांडा-सिमखोली- चोपड़ा सड़क से प्रावि विरसण सैरा तक सड़क निर्माण।

उडामांडा-रौता-चोपड़ा सड़क के नलढुंगा से बिरसण गांव तक सड़क निर्माण।

पोखरी-गोपेश्वर सड़क से डुंगर गांव तक सड़क निर्माण।

प्राथमिक विद्यालय सरतोली का उच्चीकरण किया जाएगा।

निजमूला घाटी के दुर्मी घाटी में सचल पशु चिकित्सा केंद्र खोला जाएगा।

error: Content is protected !!