मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को डिमरी पंचायत ने किया सम्मानित, गदगद हुए सीएम–

by | Dec 7, 2021 | चमोली, राजकाज | 0 comments

 पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा जय बदरी-जय केदार, अबकी बार धामी सरकार–
पोखरी। चारधाम देवस्थानम विधेयक को उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट द्वारा निरस्त किए जाने पर तीर्थ प़ुरोहितों व हकहकूकधारियों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। पोखरी मेले के उद़्घाटन पर पहुंचे श्री बदरीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट कर उन्हें बदरीनाथ की धर्म ध्वजा का प्रतीक, अंगवस्त्र और भगवान बदरीनाथ की चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बदरीनाथ धाम को भी मास्टर प्लान के तहत दिव्य और भव्य बनाया जा रहा है। जिसके लिए 245 करोड़ की योजनाओं का स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में शिलान्यास किया है। इस मौके पर केंद्रीय डिमरी पंचायत के अध्यक्ष राकेश डिमरी, सचिव राजेंद्र प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज डिमरी ,ज्योतिष डिमरी ,सुभाष डिमरी, कांति प्रसाद, उमट्टा के पूर्व प्रधान गिरीश डिमरी, सतीश डिमरी, आशा डिमरी आदि मौजूद थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुझे 4 जुलाई को राज्य के मुख्य सेवक की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इन पांच महिनों में अपना एक-एक क्षण, एक-एक पल राज्य की एक करोड़ 25 लाख की आबादी को समर्पित किया है। इस अल्प समय में सरकार ने 500 से अधिक निर्णय लिए और उनके शासनादेश जारी किए हैं। सरकार ने पहाड़ में हवाई सेवा का विस्तार करने के साथ ही उद्योग नीति का सरलीकरण किया। अब उत्तराखंड को हिंदुस्तान का आदर्श राज्य बनाने का संकल्प लिया है।

error: Content is protected !!