सड़क तो काट ली, अब खेतों का मुआवजा कौन देगा सरकार, ग्रामीणों ने लोनिवि के अधिकारियों को घेरा–

by | Jul 20, 2021 | चमोली, सड़क | 0 comments

गोपेश्वर। दशोली विकास खंड के मेड़ ठेली गांव के ग्रामीणों के सब्र का बंध टूट गया, ग्रामीणों ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के कार्यालयों में जाकर शीघ्र सड़क के लिए कटे मुआवजे की मांग की। कहा कि यदि शीघ्र मुआवजा नहीं दिया तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। ग्राम प्रधान रोशन के नेतृत्व में ग्रामीण विभागीय अधिकारियों से मिलने पहुंचे थे। ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2017 में लोक निर्माण विभाग ने ग्रामीणों को सड़क के लिए भूमि देने का आग्रह किया। अपने गांवों तक गाड़ी पहुंच जाने से उत्साहित ग्रामीणों ने खुशी-खुशी अपने खेत सड़क निर्माण के लिए दे दिए, लेकिन आज तक ग्रामीणों को कटे खेतों का मुआवजा नहीं मिल पाया है, जिससे वे अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सड़कों को सुचाारु रखने के साथ ही मुआवजा वितरण में भी उदासीन बने हुए हैं। हर बार अधिकारी बजट का रोना रोते रहते हैं। लोनिवि के अधीक्षण अभियंता मुकेश परमार को चेतावनी देते हुए ग्रामीणों ने कहा कि यदि शीघ्र मुआवजे का भुगतान नहीं हुआ तो कलक्ट्रेट परिसर से लेकर लोनिवि के कार्यालय तक आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से भी मामले में हस्तक्षेप की मांग उठाई है। 

error: Content is protected !!