डीएम हिमांशु खुराना ने कहा- विकास कार्यों की स्वयं निगरानी करें अधिकारी—
गोपेश्वर। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित और बाहय सहायतित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। डीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि दिसंबर महीने तक प्रस्तावित योजनाओं का कार्य पूरा कर शत प्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें। वहीं बैठक से अनुपस्थित रहने पर खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी और रेशम विभाग अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन योजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है उनका तत्काल भुगतान किया जाए और विभागों में अवशेष द्वितीय किस्त की धनराशि को पूर्ण व्यय करना सुनिश्चित करें। कहा कि जिन विभागों ने कार्य निर्माणदायी संस्था को दिए हैं उनकी वह स्वंय निगरानी करें। जिससे काम को समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा किया जा सके। इस दौरान जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी को नंदा गौरा योजना का शिविर लगाकर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। ताकि लाभार्थी इसका लाभ उठा सकें। डीएम ने राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित, बहय सहायतित और बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए विभागों को प्रस्तावित कार्य जल्द पूरा करते हुए निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने दोहराया कि अधिकारी विकास कार्यों की स्वयं निगरानी करें और योजनाओं के पूर्ण होने पर तत्काल भुगतान के निर्देश दिए।