रोमांचकारी मुकाबले में पौड़ी बना राज्य फुटबाल प्रतियोगिता का चैंपियन–

by | Dec 10, 2021 | खेल, चमोली | 0 comments

– 

गोपेश्वर। राज्य आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीतकर पौड़ी चैंपियन बना। उसने कड़े मुकाबले में कोटद्वार को ट्राई बे्रेकर के माध्यम से हराकर फाइनल अपने नाम किया।

खेल विभाग की ओर से सात सितंबर से स्पोट्र्स स्टेडियम गोपेश्वर में शुरू कराई गई राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुक्रवार को यूनाइटेड फुटबाल क्लब पौड़ी और फुटबाल संघ कोटद्वार के बीच फाइनल खेला गया। दोनों टीमें निर्धारित समय तक एक-एक गोल कर बराबरी पर रहे। पौड़ी की ओर से ४८वें मिनट में दीपक राणा ने गोल किया। जबकि कोटद्वार की ओर से अंतिम मिनट में पेनाल्टी के माध्यम से शुभम ने गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया। उसके बाद ट्राई ब्रेकर के माध्यम से पौड़ी ने ५-३ से मैच अपने नाम कर दिया।

इससे पहले सेमीफाइनल में पौड़ी ने डीएफए चमोली को ३-० से हराकर जबकि दूसरे सेमीफाइनल में फुटबाल संघ कोटद्वार ने डीएफए टिहरी को ३-२ से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

विजेता और उप विजेता टीम को चमोली के प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश रावत ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उत्तराखंड वॉलीबाल के महासचिव हेम पुजारी, जिला वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष अशोक रावत, जनपद चमोली एवं रुद्रप्रयाग के भाजपा विभागध्यक्ष मनोज भंडारी, जीआईसी सावरीसैण के प्रधानाचार्य प्रदीप कन्याल, रश्मि बिष्ट, बबीता रावत, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी गिरीश कुमार आदि उपिस्थत रहे।

प्रतियोगिता के मैच उत्तराखण्ड फुटबाल एसोशियेशन से प्राप्त रैफरी वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, तनवीर अहमद, राकेश रावत, पुष्कर जोशी, अजीत रावत द्वारा खिलाये गए। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचकारी रहा। गुनगुनी धूप में स्टेडियम में दर्शकों की संख्या भी अच्छी खासी रही।

error: Content is protected !!