मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षक संगठनों को दिया आश्वासन, अब सरकार के निर्णय का इंतजार–
पोखरी। पोखरी में बीआरसी भवन के दो कमरों पर न्यायालय की इकाई संचालित करने पर आंदोलनरत शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के आश्वासन पर फिलहाल अपना आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया है। शिक्षक संगठनों ने कहा कि सीएम की ओर से निर्णय लिए जाने तक वह आंदोलन स्थगित कर रहे हैं।
बीआरसी भवन के कमरों को न्यायालय की इकाई संचालित करने के लिए दिए जाने के विरोध में तीन महीने से प्राथमिक, जूनियर और राजकीय शिक्षक संघ अध्यापक संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले शिक्षक तहसील परिसर में धरना दे रहे थे। हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव के शुभारंभ पर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शिक्षकों ने इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। सीएम ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। समिति के अध्यक्ष उपेंद्र सती ने बताया कि शिक्षकों की बैठक हुई। जिसमें मुख्यमंत्री के दिए आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में चंद्रप्रकाश कंडारी, शंकर बर्त्वाल, संतोष बर्त्वाल, सुखदेव मलेठा, विनोद सजवाण सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे। शिक्षकों ने कहा कि अब मुख्यमंत्री के निर्णय का इंतजार रहेगा।