टिहरी (गढ़वाल)। हिंडोलाखाल टिहरी गढ़वाल में एक महिला को निवाला बनाने के बाद क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने गुलदार को आखिरकार मौत की सजा मिल गई। शूटर जहीर बक्शी ने सटीक निशाना साधा और गुलदार के ठीक सिर के बीचों बीच गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। गुलदार ने जंगल में बकरियों के साथ गई ग्राम दुरोगी, थाना हिंडोलाखाल टिहरी गढ़वाल की 55 वर्षीय श्रीमती गुन्द्रा देवी पत्नी श्री मदन लाल को मार दिया था। इसके बाद से क्षेत्र में गुलदार को लेकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी। कांडा गांव में भी गुलदार ने एक महिला को मार दिया था। मंगलवार की शाम को शूटर जहीर बक्शी ने मृत महिला के शव के समीप ही गुलदार पर निशाला साधा और गुलदार को मौत के घाट उतार दिया। वन विभाग ने गुलदार के शव को कब्जे में ले लिया है। अब बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद गुलदार का अंतिम संस्कार किया जाएगा।