मां नंदा के पौराणिक मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए मंदिर समिति को सौंपी धनराशि–
पीपलकोटी। दशोली ब्लॉक के बंड क्षेत्र में मां नंदा देवी के पौराणिक मंदिर के जीर्णोद्धार और गर्भगृह निर्माण के लिए रैतोली गांव के सामाजिक कार्यकर्ता और सनातन धर्म के जानकार जानकी प्रसाद मिश्रा के परिवार ने पांच लाख रुपये की धनराशि दान की है। मंदिर के लिए इतनी बड़ी धनराशि दान देने पर पूरे क्षेत्र में इसकी खूब चर्चा हो रही है।
जानकी प्रसाद मिश्रा उनके पुत्र प्रकाश मिश्रा, कैलाश मिश्रा, सुभाष मिश्रा सहित परिवार के अन्य लोगों ने बंड मंदिर समिति को यह धनराशि दी। इस मौके पर मंदिर परिसर में समिति के अध्यक्ष पूरण सिंह चौहान और महामंत्री सुनील कोठियाल, बंड विकास संगठन के पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख व पूर्व सांसद प्रतिनिधि अयोध्या प्रसाद हटवाल, विजय मलासी, मुकेश गैरोला, जगत सिंह नेगी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।