–संकल्प अभियान के तहत रौपा पौधा, पौधे के संरक्षण का लिया संकल्प-
गोपेश्वर। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मरने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित अन्य सैन्य कर्मियों की याद में ग्राम टंगसा में बरगद और आंवले के पौधे लगाए गए। विकासखंड दशोली के ग्राम टंगसा में संकल्प अभियान और वन पंचायत टंगसा की ओर से संयुक्त रूप से यह पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। संकल्प अभियान के संयोजक मनोज तिवारी ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले जनरल रावत सहित अन्य सैन्य कर्मियों को देश हमेशा याद रखेगा। इस दौरान सरपंच भरत सिंह, दिनेश तिवारी, प्रकाश तिवारी, हरीश लाल, मुकेश, मयंक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। ग्रामीणों के साथ ही संकल्प अभियान से जुड़े लोगों ने बरगद के पौधे के संरक्षण का संकल्प लिया।