गोपेश्वर। गोपेश्वर महोत्सव रविवार को संपन्न हो गया है। इस सात दिवसीय महोत्सव में लोगों ने जमकर खरीदारी की। महोत्सव में स्थानीय युवाओं की ओर से लक्की ड्रॉ का आयोजन भी किया गया। जिसमें गोपेश्वर के मयंक तिवारी ने कार जीती। इसके अलावा कई अन्य लोगों ने लक्की ड्रॉ से स्कूटी, वॉशिंग मशीन और कलर टीवी जीती। मेले में गरम कपड़ों के साथ ही लोगों ने कृषि यंत्र और स्थानीय उत्पादों की भी जमकर खरीदारी की। बच्चों ने मेले में चर्खी, ड्रेगन, मिक्की माउस का खूब लुत्फ उठाया। महोत्सव के अंतिम दिन रविवार होने के चलते सुबह से लेकर देर शाम तक पुलिस मैदान में खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही। महोत्सव में दो दिनों तक मौसम खराब होने के चलते भीड़ गायब हो गई थी, लेकिन मौसम सामान्य होने के बाद खिली धूप में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस वर्ष गौचर मेले का आयोजन नहीं हुआ, जिस कारण गौचर से लेकर जोशीमठ और गैरसैंण, पोखरी तक के लोग भी गोपेश्वर महोत्सव में खरीदारी करने पहुंचे।