2024 में पूर्ण होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने तीर्थ पुरोहित से किया वायदा–

by | Dec 13, 2021 | आस्था, चमोली | 0 comments

 दो साल पहले किया था प्रधानमंत्री मोदी ने यह वायदा, जोर-शोर से चल रहा कार्य, तीर्थपुरोहित हुए गदगद– 

गोपेश्वर। काशी विश्वनाथ धाम के ‌भव्य स्वरुप का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया तो, देशभर में इसका लाइव प्रसारण हुआ। उत्तराखंड में भी लोगों की नजरें इस प्रसारण पर टिकी रही। अब वर्ष 2024 में बदरीनाथ और केदारनाथ धामों का लोकार्पण भी इसी भव्य रुप से होगा। यह कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के तीर्थ पुरोहित ‌डिमरी धार्मिक पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज डिमरी का। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ष 2024 में बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में भी इसी तरह से भव्य और दिव्य  आयोजन होगा ।तब तक बदरी केदार भी इसी तरह जगमगा रहे होंगें। इसी तरह का शानदार आयोजन  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हमारे युवा और बहुत कम समय में ही लोकप्रियता हासिल करने वाले चारों धामों के मुख्य रक्षक पुजारी, पुरोहितऔर पंडा समाज के हितैषी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थित में उत्तराखंड में भी होगा। तीर्थ पुरोहित पंकज डिमरी का कहना है कि  पिछले लोकसभा चुनाव (2019) में चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे थे। इस दौरान बदरीनाथ में पूर्व बीकेटीसी अध्यक्ष स्वर्गीय मोहन प्रसाद थपलियाल भी मौजूद थे। धाम में पूजा अर्चना के बाद रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी जी और मैं मंदिर के गर्भगृह से बाहर आये और हमनें प्रधानमंत्री जी को दीर्घायु ,आरोग्यता के साथ ही  लोकसभा चुनाव में  प्रचंड विजयी का आशीर्वाद दिया था, जो भगवान बदरीनारायण कृपा से सफल भी हुआ। इस भेंट के दौरान हमारी मोदी जी से काफी विषयों पर बातचीत भी हुई। इसमें सबसे मुख्य बात बदरीनाथ और केदारनाथ धाम को संवारने की रही। मंदिर के सिंहद्वार में मैंनें प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार प्रकट करते हुए उनसे करबद्ध विनती की कि जैसे आपने काशी और केदारनाथ को संवारने का  बीड़ा उठाया है, उसी तरह बदरीपुरी को भी संवार दीजिए। उसी समय उन्होंने मेरे हाथ को पकड़ते हुए कहा पंडित जी आपने अभी तो मंदिर में मुझे सभी मनोकामनाएं पूर्ति का आशीर्वाद दिया है और अब आप याचक की तरह हाथ जोड़ रहे हैं। मैं  भगवान बदरीविशाल को साक्षी मानकर आपको आपकी मनोकामना पूर्ण करने का  वचन देता हूँ।आपकी बात मेरे लिए बाबा बदरीनाथ के आदेश की तरह है। काशी के बाद बदरी-केदार भी ऐसे ही चमकेंगे। पंकज डिमरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दिए वचन अब फलीभूत हो रहे हैं। केदारनाथ सौंदर्यीकरण का कार्य लगभग पूर्ण होने जा रहा है, जबकि बदरीनाथ में भी मास्टर प्लान का कार्य शुरू हो गया है। निश्चित रुप से वर्ष 2024 में बदरी-केदार का भव्य और दिव्य स्वरुप हमारे सामने होगा। 

error: Content is protected !!