–जनता दरबार में डीएम ने सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश
गोपेश्वर। बदरीनाथ हाईवे पर चमोली बाजार में बस स्टैंड के पास हिल साइड में अवैध निर्माण और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीम को मामले की जांच के आदेश दिए।
सोवमार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी ने लोगों की शिकायतें सुनी। इस दौरान शिकायत आई कि चमोली बाजार में बस स्टैंड के पास पहाड़ी पर अवैध कब्जे किए गए हैं। यहां पर सरकारी जमीन पर भी कब्जे कर दिए गए हैं। डीएम ने एसडीएम को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जनता दरबार में बिजली, पानी, सडक़, किराया संबंधी विवाद, भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतें आई। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी कुडिय़ाल, परियोजना निदेशक प्रकाश रावत, जिला विकास अधिकारी सुमन राणा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत बदरीनाथ हाईवे पर युद्घस्तर पर कार्य गतिमान है। चमोली बाजार में यदि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हो रहा है तो उसकी जांच की जाएगी। उन्होंने एसडीएम से शीघ्र मामले में जांच कर रिपोर्ट तलब की है।