गोपेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में मंगलवार को सिंगल प्लास्टिक निषेध पर एनएसएस के स्वयं सेवी छात्र-छात्राओं ने प्लास्टिक उपयोग न करने की शपथ ली। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. भालचंद्र सिंह नेगी ने छात्र-छात्राओं को सिंगल प्लास्टिक उन्मूलन के प्रति अपने आसपास, शहर, मोहल्ले और महाविद्यालय में सिंगल प्लास्टिक के प्रति जन जागरुकता की शपथ दिलाई। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सुभाष नगर को जोड़ने वाले आम रास्ते, प्राचार्य आवास के आसपास प्लास्टिक कूड़े का निस्तारण किया। इस मौके पर स्वयं सेवक दीपक सिंह, पवन सिंह, नेहा, ललित, प्रांजलि, ऋषभ, मोहित, मोहन, अमीषा शाह, मनीषा कंडारी, नेहा रावत, रेशमा बिष्ट, प्रीति फरस्वाण, आस्था बिष्ट, नेहा राजपूत आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन नेहा और पवन सिंह ने किया। छात्र-छात्राओं ने अब नगर क्षेत्र में भी सघन सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. भालचंद्र सिंह नेगी ने छात्र-छात्राओं को आम जनता को भी स्वच्छता के प्रति जागरुक करने का आह्वान किया।
गोपेश्वर महाविद्यालय में स्वयं सेवकों ने चलाया प्लास्टिक उन्मूलन अभियान–
