मंत्री डा. धन सिंह रावत दूसरे वाहन से जाएंगे देहरादून, पौड़ी क्षेत्र में हुई घटना- पौड़ी। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत का वाहन भरसार और चौरीखाल के बीच अचानक सड़क पर ही पलट गया। दुर्घटना में मंत्री डा. धन सिंह रावत सुरक्षित हैं। वे दूसरे वाहन से देहरादून जाएंगे। बताया जा रहा है कि सड़क पर अत्यधिक पाला जमा होने के कारण वाहन पलटा है। मंत्री मंगलवार को थलीसैंण क्षेत्र में थे और देर शाम को वाहन से देहरादून जा रहे थे।