विद्यालयी शिक्षा में योग को अनिवार्य विषय घोषित करने की मांग उठाई–
गोपेश्वर। नियुक्ति की मांग के लिए योग प्रशिक्षित राजधानी से लेकर जिलों में आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन इस इस ओर मूक दर्शक बनी हुई है, जिससे प्रशिक्षितों में आक्रोश बना हुआ है। चमोली जनपद के योग प्रशिक्षितों ने विद्यालयी शिक्षा में योग को अनिवार्य विषय घोषित करने की मांग उठाई है। प्रशिक्षितों ने गोपीनाथ मंदिर के समीप रामलीला प्रांगण में प्रदर्शन करने के बाद सरकार की बुद्घि-शुद्घि के लिए यज्ञ किया। योग प्रशिक्षितों ने नियुक्ति होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया है। योग प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष संदीप शाह, प्रभारी सचिव शांति प्रसाद नौटियाल, उपाध्यक्ष मंजूलता और मीडिया प्रभारी रोहित बिष्ट के नेतृत्व में योग प्रशिक्षितों ने रामलीला प्रांगण में एक बैठक आयोजित की। कहा गया कि योग प्रशिक्षित लंबे समय से नियुक्ति की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं ले रही है। देहरादून विधानसभा परिसर से लेकर सभी जिला मुख्यालयों पर आंदोलन किए जा रहे हैं। कहा गया कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, भोजन माता, पीआरडी जवान सहित कई अन्य कर्मचारियों को प्रोत्साहन दे रही है, लेकिन योग जैसे महत्वपूर्ण विषय की ओर कोई दिलचस्पी नहीं ली जा रही है। युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। संघ ने 17 दिसंबर को नगर क्षेत्र में कलक्ट्रेट तक विशाल जुलूस प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। बुद्घि-शुद्घि यज्ञ में रंजीता, संगीता, ललिता रौतेला, गायत्री, गीता, अमिता आदि शामिल हुए। प्रशिक्षितों ने विधानसभा चुनाव की आचार संहिता घोषित होने से पूर्व योग को अनिवार्य विषय के रुप में घोषित कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।