क्षुब्ध होकर एनएचएम कर्मियों ने लौटाए कोविड कार्यों के लिए मिले सम्मान पत्र-

by | Dec 15, 2021 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

गोपेश्वर। एनएचएम कर्मियों ने अपनी दो सूत्रीय को लेकर बुधवार को रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना काल में किए कार्यों के लिए मिले सम्मान पत्र को भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पास जमा कर दिया। एनएचएम क‌र्मी 13 दिसंबर से हड़ताल पर हैं। कर्मियों की मांग है कि उन्हें हरियाणा की तर्ज पर वेतनमान दिया जाए, साथ ही आउटसोर्स को बंद किया जाए और इसके तहत लगे कर्मचारियों को एनएचएम में शामिल किया जाए। इसको लेकर बुधवार को गोपेश्वर में एनएचएम कर्मियों ने रैली निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

बुधवार को कर्मचारियों के समर्थन में कई अन्य संगठन भी आए। जिसमें संयुक्त कर्मचारी परिषद, फार्मासिस्ट संगठन, एएनएम संगठन, मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संगठन, वाहन चालक संगठन, चतुर्थ कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी धरना स्थल पर आए और उन्होंने आंदालन को आपना समर्थन दिया। बुधवार को आयोजित रैली में संगठन के अध्यक्ष डा. राहुल बिष्ट, डा. नीरज नेगी, अतुल गुसाईं, उदय सिंह रावत, अनूप थपलियाल, डा. राजेश गैरी, डा. विजय राणा सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे। 

error: Content is protected !!