अनसूया मेला शुरू, मंडल गेट पर लगा ध्याणियों और निसंतान दंपत्तियों का जमघट–
गोपेश्वर। दो दिवसीय अनसूया मेला शुक्रवार से शुरू हो गया है। विभिन्न गांवों से अनसूया गेट पर पहुंची देव डोलियों ने अपने भक्तों को दर्शन दिए। इस दौरान भक्तों ने अपनी आराध्य देवियों को श्रृंगार सामग्री और चुनरी भेंट की। अनसूया गेट पर बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने अनसूया मेले का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि जल्द ही अनसूया माता का मंदिर सड़क से जुड़ जाएगा, शासन से सड़क की स्वीकृति मिल चुकी है। गोपेश्वर-चोपता-ऊखीमठ हाईवे पर मंडल में बणद्वारा गांव की ज्वाला देवी, देवलधार की ज्वाल्पा देवी, खल्ला गांव से अनसूया माता, कठूड़ से मां भगवती और सगर गांव से मां भगवती की डोलियां अपने-अपने क्षेत्र से पहुंची। यहां ढोल-दमाऊं की थाप पर देवी की डोलियों ने नृत्य किया और अपने भक्तों को आशीर्वाद दिया। यहां पहुंचे सैकड़ों श्रद्घालुओं ने मां भगवती को श्रृंगार सामग्री भेंट की। सिरोली गांव में मां भगवती की पूजा-अर्चना की गई। यहां ग्रामीणों द्वारा सामूहिक अर्घ्य लगाया गया। इसके बाद करीब पांच किलोमीटर की पैदल चलकर माता की डोलियां प्राचीन अनसूया मंदिर में पहुंची। माता की डोलियों के साथ कई बरोही (निसंतान दंपत्ति) भी अनसूया माता मंदिर पहुंचे। बरोही अनसूया मंदिर के सभा मंडप में संतान कामना के लिए रातभर तप करेंगे। कड़ाके की ठंड में भी श्रद्घाओं का उत्साह बना रहा। संकल्प अभियान के संयोजक मनोज तिवारी व अन्य स्वयं सेवकों ने मंडल बाजार से लेकर आस्था पथ पर श्रद्घालुओं को स्वच्छता और नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया। कई लोगों की ओर से पांच किलोमीटर आस्था पथ पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। अनसूया माता मंदिर में श्रद्घालु रात्रि जागरण कर भजन-कीर्तन का आयोजन भी करेंगे। शनिवार को देव डोलियों की पूजा-अर्चना होगी और बरोहियों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसके बाद मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।