चमोली जिला सहकारी बैंक में सॉफ्टवेयर बदलने के खिलाफ हैं अधिकारी व कर्मचारी–
गोपेश्वर। सॉफ्टवेयर बदलने की मांग पर शुक्रवार को चमोली जिला सहकारी बैंक प्रबंधन और कर्मचारी संगठन के बीच लंबे दौर की वार्ता चली, लेकिन शाम तक भी बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल पाया। जिस पर कर्मचारियों ने आक्रोश व्यक्त कर बैंक प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांग पूरी न होने पर क्रमिक अनशन और बैंक में तालाबंदी की चेतावनी दी है। को-ऑपरेटिव बैंक इंपलाइज यूनियन चमोली की ओर से सहकारी बैंक चमोली में सॉफ्टवेयर बदलने के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है। यूनियन का कहना है कि बैंक में अब तक जो सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किया जा रहा है उसकी सेवाएं बेहतर हैं। देश के अधिकांश व्यावसायिक बैंक इसी सॉफ्टवेयर को अपना रहे हैं। लेकिन यहां पर ऐसी कंपनी के सॉफ्टवेयर को ले लिया गया है जिनको बैंकिंग क्षेत्र का कोई अनुभव नहीं है। इससे बैंकिंग व्यवस्था पर दुष्प्रभाव पड़ेगा।शुक्रवार को प्रधान कार्यालय गोपेश्वर के साथ ही अन्य बैंक शाखा के अधिकारी व कर्मचारियों की बैंक प्रबंधन के साथ वार्ता हुई, लेकिन वार्ता में कोई हल न निकलने के बाद कर्मचारियों ने आंदोलन जारी रखा। कहा गया कि सॉफ्टवेयर परिवर्तन संबंधित अनुबंधन निरस्त नहीं किया गया तो क्रमिक अनशन कर बैंकों में तालाबंदी की जाएगी। इस मौके पर नीरज बिष्ट, मुकेश पाठक, जगदीश फरस्वाण, गौरव चंद्र, बृजभूषण, शैलेंद्र मैंदोली, शशि सती, शैलेंद्र रावत, जीएस खत्री, अमित शाह, रोहित मारवाड़ी के साथ ही कई कर्मचारी मौजूद रहे। उन्होंने एलान किया कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।