स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष 11 विधानसभा क्षेत्र से 63 दावेदारों ने की दावेदारी, स्क्रूटनी के बाद प्रस्ताव अनुमोदन के लिए भेजे जाएंगे– पौड़ी। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है। शुक्रवार को श्रीनगर गढ़वाल में कांग्रेस की स्क्रिनिंग कमेटी ने गढ़वाल की 11 विधान सभा सीटों से आए दावेदारों के साक्षात्कार लिए। बंद कमरे में एक-एक कर दावेदारों को बुलाकर उन्हें परखा गया। कमेटी के सम्मुख 63 दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की। दावेदारी में करीब 16 महिला नेत्री भी शामिल रही। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल के विधानसभा क्षेत्र से स्क्रीनिंग की शुरूआत की गई। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे, सदस्य डा. अजय कुमार और वीरेंद्र राठौर श्रीनगर पहुंचे। उन्होंने दावेदारों को एक-एक कर बंद कमरे में बुलाया और उनका साक्षात्कार लिया। स्क्रीनिंग में रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी और चमोली के 63 दावेदारों ने अपनी दावेदारी रखी। पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी, मंत्री प्रसाद नैथानी, ठाकुर गजेंद्र सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, पूर्व विधान सभा सचिव जगदीश चंद्र, वीरेंद्र बुटोला, लक्ष्मण रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा, प्रदीप तिवाड़ी, नरेंद्र बिष्ट ने अपनी दावेदारी रखी। कुल मिलाकर 11 विधान सभा सीट श्रीनगर, पौड़ी, चौबट्टाखाल, लैंसडौन, घनसाली, देवप्रयाग, बदरीनाथ, केदारनाथ, रुद्रप्रयाग, थराली, कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से आए दावेदारों ने स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष अपनी दावेदारी पेश की।