चमोली जनपद के निजमुला घाटी में ग्रामीणों के मकानों की छतें उड़ीं, रातभर अफरा-तफरी में रहे ग्रामीण– गोपेश्वर। शनिवार रात को निजमुला घाटी के पाण गांव में आंधी-तूफान से ग्रामीणों के मकानों की छतें उड़ गई, जबकि विद्युत लाइन भी टूट गई, जिससे बिजली सप्लाई ठप पड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि मध्य रात्रि से वे सो नहीं पाए हैं। सूचना मिलते ही रविवार को राजस्व विभाग की टीम प्रभावित गांव में भेज दी गई है, टीम की रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को मुआवजे का भुगतान किया जाएगा। शनिवार को मौसम सामान्य होने के बावजूद भी रात करीब एक बजे निजमुला घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आंधी-तूफान हुआ। करीब आधा घंटे तक चले तूफान से गंगा सिंह के आवासीय मकान की छत उड़ गई, जबकि हिम्मत सिंह, भीम सिंह, कमला देवी, ज्ञान सिंह, सबर सिंह, भरत सिंह, खीम सिंह, देव सिंह, बसंती देवी, कैलाश सिंह, मंगल सिंह, मोहन सिंह, चंद्र सिंह, दरवान सिंह और नंदन सिंह की छानियां क्षतिग्रस्त हो गई। गांव में सप्लाई हो रही बिजली के करंटयुक्त तार भी टूट गए। क्षेत्र में शनिवार को देर शाम भी बर्फबारी हुई, जिससे मौसम ठंडक भरा हो गया था, जिसे देखते हुए ग्रामीण जल्दी ही अपने घरों में दुबक गए थे, लेकिन आंधी-तूफान होने पर ग्रामीण रातभर अफरा-तफरी में रहे।