चमोली। बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। पार्टी के कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। रविवार को बंड क्षेत्र से मायापुर में पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया गया। पार्टी जिलाध्यक्ष अनूप सिंह चौहान ने कहा कि आप जो भी फैसला ले रही है, वह जनता की राय लेकर ले रही है। इस मौके पर पूर्व सैनिक कमल सिह, रविंद्र सिंह नेगी, संतोष सिंह, हरीश सिंह के साथ ही जगह-जगह पर चलाए गए सदस्यता अभियान में 60 से अधिक लोगों ने आप की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पार्टी के जोनल प्रभारी विजय सिह कोहली, जिला महामंत्री सूरज घरिया, वरिष्ठ पार्टी नेता भवान सिंह चौहान,पूर्व प्रभारी अनूप सिंह रावत , संगठन मंत्री कुलदीप सिंह नेगी, उमा मोल्फा, दीपक चौहान, उपस्थित थे।