अब बिरही में सक्रिय हुआ भालू, गौशाले तोड़कर चार मवेशी मारे–

by | Dec 19, 2021 | चमोली, वन्यजीव | 0 comments

क्षेत्र में भालू की दहशत, ग्रामीणों ने क्षेत्र में पिंजरा न लगाए जाने पर दी आंदोलन शुरू करने की चेतावनी– 

चमोली। अब भालू बिरही क्षेत्र में सक्रिय हो गया है। शुक्रवार और शनिवार रात को भालू ने यहां चार गौशालाएं तोड़कर वहां बंधे मवेशियों को मार दिया है। मौके पर ‌पहुंचे वन अधिकारियों को एक मवेशी की मौके पर सिर्फ हड्डियां ही बरामद हुई हैं। भालू ने बिरही गांव में रामकृष्ण चमोला, रजनी देवी, पान सिंह रावत आर रुक्मणी देवी की गौशाला को तोड़कर वहां बंधे मवेशियों को मार दिया है।  

बिरही गांव की वन सरपंच उमा सती और तारा दत्त थपलियाल का कहना है कि क्षेत्र में भालू के आतंक से दहशत फैली हुई है। भालू क्षेत्र में घूम रहा है, लेकिन वन अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जब भालू क्षेत्र में सब मवेशियों को मार देगा, तब वह आदमखोर भी बन सकता है। वन विभाग को क्षेत्र में पिंजरा लगाकर इस आतंकी भालू को पकड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि भालू को पकड़ने के लिए क्षेत्र में ‌जल्द पिंजरा नहीं लगाया गया तो क्षेत्रीय जनता जिला मुख्यालय पर आंदोलन शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि भालू की डर से ग्रामीण रातभर सो भी नहीं पा रहे हैं।  

error: Content is protected !!