गोपेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दो दिवसीय चमोली भ्रमण का दौरा स्थगित हो गया है। मुख्यमंत्री के वरिष्ठ निजी सचिव मोहन चंद्र जोशी ने पत्र जारी कर कहा कि आपदा की संवेदनशीलता के दृष्टिगत मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित हुआ है। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी कर दी गई थी। मंगलवार रातभर थाना पुलिस की टीम नगर की सड़कों के किनारे से वाहनों को हटाने, गोपीनाथ मंदिर से लेकर कोठियालसैंण तक व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। सफाई कर्मियों की हड़ताल के बावजूद भी कूड़े का भी देर रात तक पूरी तरह से निस्तारण किया जा चुका था, लेकिन बुधवार को सुबह मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के निरस्त होने की सूचना मिली। सीएम को जिले में कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग करना था और रात्रि प्रवास भी लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में करना था। वहीं, जनपद में पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर बारिश जारी है, हालांकि बारिश धीमी गति से हो रही है, लेकिन घाटियों में घना कोहरा छाया हुआ है।