–परेड ग्राउंउ में आयोजित सभा में बनाई आक्रोशित अभियंताओं ने आंदोलन की रणनीति–
देहरादून। लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे लोक निर्माण विभाग में संविदा पर तैनात कनिष्ठ अभियंताओं ने आक्रोश रैली निकालकर सचिवालय कूच किया। बैरिकेडिंग पर पुलिस फोर्स ने अभियंताओं को रोक लिया, लेकिन अाक्रोशित अभियंताओं ने बैरिकेटिंग तोड़कर सचिवालय परिसर में घुसने की पूरी कोशिश की। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। फिर भी अभियंताओं ने हार नहीं मानी। सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। परेड ग्राउंड में बैठक कर आंदोलनकारी अभियंताओं ने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया। कहा गया कि उनकी न्यायोचित मांग पर सरकार को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए। जब अभियंताओं को सचिवालय में नहीं जाने दिया गया तो उन्होंने सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।