सॉफ्टवेयर बदलने के खिलाफ बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन–

by | Dec 20, 2021 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

सहकारिता मंत्री के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, बैंक को पीछे धकेलने का लगाया आरोप–

 गोपेश्वर। पिछले एक सप्ताह से जिला सहकारी बैंक चमोली में सॉफ्टवेयर बदलने के खिलाफ कर्मचारियों ने सोमवार को भी प्रधान कार्यालय गोपेश्वर समेत अन्य क्षेत्रों के बैंकों में भी प्रदर्शन और धरना दे कर अपना विरोध दर्ज किया। इस दौरान सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत के विरोध में भी नारेबाजी की गई। को-ऑपरेटिव बैंक इंपलाइज यूनियन चमोली की ओर से सहकारी बैंक चमोली में सॉफ्टवेयर बदलने के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है। सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष भुवन चंद्र ‌नौटियाल ने अधिकारी और कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन कर बैंक प्रबंधन से शीघ्र मामले में हस्तक्षेप की पैरवी की है। इधर, यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि बैंक में अब तक जो सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किया जा रहा है उसकी सेवाएं बेहतर हैं। देश के अधिकांश व्यावसायिक बैंक इसी सॉफ्टवेयर को अपना रहे हैं। लेकिन यहां पर ऐसे कंपनी के सॉफ्टवेयर को ले लिया गया है जिनको बैंकिंग क्षेत्र का कोई अनुभव नहीं है। इससे बैंकिंग व्यवस्था पर दुष्प्रभाव पड़ेगा। इस मौके पर जीएस खत्री, अमित शाह, रोहित मारवाड़ी, शैलेंद्र रावत, जगदीप फरस्वाण, गौरव चंद्र, नीरज बिष्ट, शशि, कमलेश, अमित सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कर्मचारियों ने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया है। 

error: Content is protected !!