1992 बैच के उत्तराखंड कैडर के आईएएस हैं डा. राकेश कुमार–
देहरादून। सरकार ने पूर्व नौकरशाह डा. राकेश कुमार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया है। राज्यपाल के अनुमोदन के बाद उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी हुई। डा. राकेश कुमार 1992 बैच के उत्तराखंड कैडर के आईएएस हैं। वे पौड़ी, नैनीताल और देहरादून के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं। सचिव शिक्षा रहते डा. राकेश कुमार ने खूब चचाएं बटोरी थी। उन्होंने पहाड़ के सभी स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती कर दी थी। वे आपदा प्रबंधन समेत कई विभागों के प्रमुख सचिव रहे। दिल्ली के अलावा अन्य जगहों पर भी एम्स की स्थापना की पैरवी उन्होंने ही की थी। मौजूदा समय में डा. राकेश कुमार यूएस एड संगठन में भारत के मुख्य सलाहकार के पद पर कार्यरत हैं।