26 से सहकारी बैंकों में तालाबंदी और बैंक के संपूर्ण कार्यों का बहिष्कार करने का एलान–

by | Dec 23, 2021 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

सॉफ्टवेयर बदलने के विरोध में 11वें दिन भी जारी रहा कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन

फोटो–

संवाद न्यूज एजेंसी–

गोपेश्वर। सहकारी बैंकों में सॉफ्टवेयर बदलने के विरोध में बैंक अधिकारी और कर्मचारियों का आंदोलन बृहस्पतिवार को ग्यारहवें दिन भी जारी रहा। आक्रोशित कर्मचारियों ने एलान किया है कि यदि शीघ्र बैंक प्रबंधन की ओर से सॉफ्टवेयर बदलने के निर्णय को वापस नहीं लिया तो आंदोलन तेज कर 26 दिसंबर से बैंकों में तालाबंदी कर बैंक के संपूर्ण कार्यों का बहिष्कार कर दिया जाएगा। धरना स्थल पर हुई गोष्ठी में सहकारी बैंक कर्मचारी संगठन के मंत्री जीएस खत्री ने कहा कि बैंक में अब तक जो सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किया जा रहा है उसकी सेवाएं बेहतर हैं। देश के अधिकांश व्यावसायिक बैंक इसी सॉफ्टवेयर को अपना रहे हैं। लेकिन अब बैंक प्रबंधन की ओर से बैंकों में ऐसी कंपनी के सॉफ्टवेयर को ले लिया गया है, जिनको बैंकिंग क्षेत्र का कोई अनुभव नहीं है। इससे बैंकिंग व्यवस्था पर दुष्प्रभाव पड़ेगा। आक्रोशित कर्मचारियों ने बैंक के प्रधान कार्यालय गोपेश्वर के साथ ही अन्य बैंक शाखा परिसर में भी धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर रीहान अशरफ, निपेंद्र सिंह, सपना चंद्र, चित्रा भट्ट, कृतिका गर्ब्याल, लता, अनमोल मिश्रा, मनीष कुमार, पवन टम्टा, गौरव चंद्र, मधु, सुमन, सतेश्वरी देवी, लक्ष्मी रावत, सुमन आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!