एक और उपलब्धि- सड़क से जुड़ा चमोली जनपद का सुदूरवर्ती यह गांव–

by | Dec 26, 2021 | चमोली, सड़क | 0 comments

 गाड़ी में बैठकर गांव पहुंचे विधायक महेंद्र भट्ट, ग्रामीणों ने किया फूल-मालाओं से स्वागत– पोखरी। लंबे इंतजार के बाद पोखरी विकास खंड का दूरस्थ गांव नौली सड़क से जुड़ गया है। रविवार को बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट गाड़ी में बैठकर नौली गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने विधायक का भव्य स्वागत किया। विधायक ने 10 किलोमीटर तक सड़क डामरीकरण का शिलान्यास भी किया। जिसकी लागत 6 करोड़ 39 लाख रुपये है। सड़क की कटिंग पीएमजीएसवाई के द्वारा पूरी कर दी गई है, अब डामरीकरण होना है। नौली गांव पहुंचे विधायक महेंद्र भट्ट ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75  साल बाद ग्राम पंचायत नौली में गाड़ी पहुंची है। यह मेरे लिए खुशी का पल है। मेरी पहली  प्राथमिकता गांवों को सड़क से जोड़ना है। जिसमें मुझे आज सफलता मिली है। अब गांव वालों को पैदल नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही विधायक महेन्द्र भट्ट ने गुड़म-नैल मोटर मार्ग, गुड़म में पुल और सड़क का लोकार्पण भी किया। सड़क और पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग पोखरी के द्वारा किया गया। जिसकी लागत 5 करोड़ 30 लाख है। विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि गुड़म नैल मोटर मार्ग पर दो पुल मेरे कार्यकाल में बने हैं, मुझे कहते हुए खुशी हो रही है कि कांग्रेस कार्यकाल में दस साल तक गुड़म सड़क पर पुल नहीं बन पाया था जब में विधायक बना तो मात्र छह माह के भीतर पुल तेयार हुआ और नैल गांव तक सड़क पहुंचाई। और अब दूसरे पुल का लोकार्पण भी कर दिया गया है। मेरा हमेशा से उद्देश्य रहा है सड़क लोगों की पहली आवश्यकता है। इसके लिए हमेशा से प्रयास किया है। कार्यक्रम के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कृष्ण कुमार, जेई कुलदीप रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, भाजपा के जिला युवा मोर्चा महामंत्री ललित मिश्रा, रामेश्वर त्रिपाठी, दर्शन सिंह, जिला महामंत्री प्रदीप बर्त्वाल, कुसुम देवी, सावित्री देवी, पीएमजीएसवाई पोखरी के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोला, सहायक अभियंता हरीश चौहान, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पाल भंडारी, विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र राणा, ग्राम प्रधान नैल संजय रमोला, ग्राम प्रधान नौली सतेन्द्र सिंह नेगी,  ग्राम प्रधान गुड़म सज्जन सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य मसोली राधा रानी रावत, संतोष नेगी, सुभाष रावत के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे। सड़क निर्माण होने से अब ग्रामीणों को मीलों दूरी पैदल आवाजाही नहीं करनी पड़ेगी। ग्रामीणों ने विधायक से सड़क किनारे सुरक्षात्मक कार्य करवाने की मांग भी उठाई। 

error: Content is protected !!