नाइट कर्फ्यू को देखने सर्द रात में सड़क पर उतरे पुलिस उच्च अधिकारी–

by | Dec 29, 2021 | कोरोना, जागरुकता | 0 comments

सड़क पर पसरा था सन्नाटा, बाजारों में लोगों को अनावश्यक न घूमने के दिए निर्देश, लोगों से की गई पूछताछ–

हरिद्वार। सर्द रात में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह सादी वर्दी में नाइड कर्फ्यू की हकीकत को देखने सड़क पर उतरे। उन्होंने सड़कों पर अनावश्यक घूम रहे लोगों को घर जाने की सलाह दी। कार, ऑटो और ई-रिक्शा वालों को भी रोककर उनसे पूछताछ की गई। उन्होंने कहा कि सिडकुल से आने वाले कर्मियों से कोई सख्ताई नहीं की जाएगी। एसपी सिटी ने करीब 11 बजे रात को सादी वर्दी में अपनी टीम के साथ रानीपुर मोड, देवपुरा, हरकी पैड़ी, शिवमूर्ति, ज्वालापुर, समेत अन्य क्षेत्रों में घूमकर लोगों से पूछताछ की। उन्होंने सभी लोगों ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित नाइट कर्फ्यू का पालन करने का आह्वान किया। कहा कि पालन न करने वालों के विरुद्घ कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों को भी सड़क पर दुकानें बंद कर घर लौटने के लिए कहा गया।  

error: Content is protected !!