औली में शराब पीकर हुड़दंग किया तो होगी कार्रवाई–

by | Dec 29, 2021 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

नए साल के जश्न को लेकर पुलिस सख्त औली के लिए यातायात प्लान तैयार करने के दिए निर्देश–

चमोली। चमोली जनपद की पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि औली में नए साल की पूर्व संध्या पर औली में यदि कोई शराब पीकर हुड़दंग करेगा तो उसपर सख्त कानूनी कार्रवाई करें। जोशीमठ-औली मोटर मार्ग पर पर्यटकों की अधिक आमद को देखते हुए यातायात प्लान तैयार करें। जिससे पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा न हो। एसपी श्वेता चौबे ने जोशीमठ थाने का निरीक्षण भी किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि पर्यटक स्थलों पर वर्तमान में जारी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराएं। बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों का शत प्रतिशत सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। इससे पहले एसपी ने थाने के प्रशासनिक भवन, थाना कार्यायल, मैस, आदर्श बैरक, आवासीय भवनों, चौकी बाजार और पुलिस विभाग के निर्माणाधीन आवासीय प्रशासनिक भवनों की प्रगति का निरीक्षण किया। एसपी ने रविग्राम में स्थित फायर स्टेशन और जोशीमठ में तैनात एसडीआरएफ का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नए साल के मद्देनजर अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों पर कोविड गाइड लाइन का हर हाल में पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। 

error: Content is protected !!