जंगल में अन्य महिलाओं ने गांव में दी दुर्घटना की सूचना, मौके पर पहुंचे ग्रामीण–
जोशीमठ। विकास खंड के सलूड़ गांव के रघुवीर सिंह की पत्नी माहेश्वरी देवी, उम्र 42 वर्ष बृहस्पतिवार को घास लेने जंगल गई थी, अचानक चट्टानी रास्ते में पांव फिसलने से वह फिसल कर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। साथ में गई महिलाओं ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। महिला की मौत के बाद से सलूड़ गांव में मातम पसरा हुआ है। सरकार एक ओर महिलाओं के पीठ का बोझ कम करने के कई दावे करे, लेकिन विषम भौगोलिक परिस्थिति वाले चमोली जनपद में महिलाओं की स्थिति अभी भी नहीं सुधर पाई है। जोशीमठ, दशोली, घाट, देवाल, थराली जैसे दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं अपने मवेशियों को हरी घास के लिए चट्टानों की छान मारने को मजबूर हैं।