बर्फ में लिपटे हैं युवा पर्यटक, जोशीमठ से एसडीआरएफ और पुलिस टीम कर रही शवों का रेस्क्यू–
जोशीमठ। औली और गौरसौं बुग्याल में थर्टी फर्स्ट और नए साल का जश्न मनाने पहुंचे दो पर्यटकों के शव पड़े मिले। दोनों पर्यटक बर्फ में पड़े मिले। जोशीमठ कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम शवों का रेस्क्यू करने में जुट गई है। शुक्रवार को औली और गौरसौं बुग्याल में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ था। जोशीमठ के थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है। पर्यटकों की पहचान की जा रही है। शवों को रेस्क्यू कर जोशीमठ लाया जा रहा है।