गोपेश्वर में विधायक ने जिले के अव्वल छात्रों को बांटे टेबलेट–

by | Jan 1, 2022 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

चमोली जनपद में १०वीं और १२वीं के ११६६५ छात्रों को दी जा रही धनराशि

गोपेश्वर। बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के अव्वल छात्रों को मोबाइल टेबलेट वितरित किए। साथ ही २०२१ की बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ स्थान पाने वाले छात्रों को पंडित दीनदयाल शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार भी प्रदान किए।

प्रदेश सरकार की ओर से छात्र-छात्राओं को निशुल्क मोबाइल टेबलेट वितरित किए जा रहे हैं। जिसमें चमोली जिले से दसवीं और १२वीं में अध्ययनरत ११६६५ छात्र-छात्राओं को टेबलेट के लिए १२ हजार रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में जीआईसी गोपेश्वर के १६४ छात्रों को टेबलेट की धनराशि दी गई। इस दौरान विधायक महेंद्र भट्ट ने बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को भी सम्मानित किया। जिसमें यूएमएएसवी हाईस्कूल कर्णप्रयाग की कामिनी्र जीजीआईसी थराली की कर्तिका पुरोहित व शुभम पुंडीर रामचंद्र भट्ट इंटर कॉलेज गोपेश्वर को १२वीं में बेहतर प्रदर्शन करने पर ५१०० रुपये की धनराशि दी गई। इस दौरान विधायक ने कहा कि हमारी सरकार ने बच्चों को तकनीकी रूप से आगे बढ़ाने का काम किया है। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व छात्र उपस्थित रहे। विधायक ने छात्रों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ ही छात्र खेल और कंप्यूटर में भी रुचि रखें। 

error: Content is protected !!