उर्गम रोड पर वैकल्पिक मार्ग बनाकर फंसे वाहनों को निकाला गया, राजस्थान के पर्यटकों ने कहा- सुकून पहुंचाती है उर्गम घाटी पर दर्द देती है घाटी की सड़क–
जोशीमठ। तीन दिनों से बद पड़ी हेलंग-उर्गम सड़क सुचारू हो गई है। एडीबी पीएमजीएसवाई की पौकलेंड मशीन और कंप्रेशन मशीन से हिल कटिंग कर वैकल्पिक सड़क बनाई गई है, जिसके बाद पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों के फंसे वाहनों को सुरक्षित निकाल दिया गया है। 30 दिसंबर को अचानक पावर हाउस के समीप सड़क का 25 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया था, तब से उर्गम घाटी के ग्रामीण अपने गांवों में ही कैद होकर रह गए थे। थर्टी फर्स्ट और नए साल के जश्न के लिए उर्गम घाटी पहुंचे करीब 250 पर्यटक भी वहीं फंस गए थे। शनिवार को एडीबी पीएमजीएसवाई के ईई बीएन गाेदियाल ने सड़क का निर्माण किया और। हिल कटिंग कर वैकल्पिक सड़क के निर्माण के लिए कंप्रेशर और पौकलेंड मशीन लगाने के निर्देश दिए। रविवार को अपराह्न करीब दो बजे बनाए गए वैकल्पिक मार्ग से वाहनों की आवाजाही करवाई गई। उर्गम घाटी में खाद्यान्न के वाहनों की आवाजाही भी करवाई गई। ईई बीएन गोदियाल ने बताया कि अभी भी सड़क को सुगम बनाने का काम जारी रहेगा। ग्राम प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनूप सिंह रावत और पूर्व ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह नेगी ने उर्गम सड़क की दशा सुधारने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि बीते दिनों हुई बारिश से उर्गम सड़क कई जगहों पर खतरनाक बनी हुई है। सड़क पर डामर पूरी तरह से उखड़ गया है। कई जगहों पर भू-धंसाव हो रहा है। उन्होंने शीघ्र सड़क की डीपीआर तैयार कर सुधारीकरण कार्य शुरू करने की मांग की है। उर्गम घाटी पर्यटन और धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण घाटी है। यहां वर्षभर पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है। लेकिन भूस्खलन और भू धंसाव से सड़क की स्थिति बदहाल बनी है। घाटी में फंसे राजस्थान के पर्यटकों ने कहा कि उर्गम घाटी में सुकून का अनुभव होता है, लेकिन यहां पहुंचने वाली सड़क दर्द देती है।