चमोली। चमोली जनपद में विभिन्न जगहों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया। नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम भाईयों ने देश और प्रदेश में अमन, चैन की दुआ मांगी। बुधवार को सुबह से ही ईद के त्योहार को लेकर काफी चहल-पहल रही। अधिकांश लोगों ने कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन कर अपने घरों में ही ईद की नमान अदा की। फाजिद फरमान, हाफिज और मजहीर ने नमाज अदा की। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को ईद की शुभकामनाएं देकर देश में अमन, चैन की दुआएं मांगी। सहबाज अहमद, सादाब अहमद, आदिल अमीन, मेरक सदीक, मोहम्मद हुमाम, मोहम्मद एहतेसम, मोहम्मद हसीन, अब्दुल खालिक, तहसीन अहमद, फिरोज खान, नुरुद्दीन खान ने कहा कि ईद का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है। जनपद के गोपेश्वर के साथ ही चमोली बाजार, नंदप्रयाग, जोशीमठ, कर्णप्रयाग के साथ ही अन्य क्षेत्रों में ईद का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है।