पैनखंडा को केंद्र के अन्य पिछड़ा आयोग की सूची में शामिल करने के लिए सड़क पर उतरे पैनखंडा क्षेत्र के लोग–

by | Jan 3, 2022 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

जोशीमठ में ढोल-दमाऊं के साथ किया प्रदर्शन, एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन– 

जोशीमठ। पैनखंडा क्षेत्र को केंद्र के अन्य पिछड़ा आयोग की सूची में शामिल करने की मांग पर क्षेत्रवासियों ने जोशीमठ की सड़कों पर प्रदर्शन कर तहसील में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। चेतावनी दी है कि यदि जल्द मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। पैनखंडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष भरत सिंह कुंवर के नेतृत्व में क्षेत्रभर के लोग जोशीमठ बाजार में एकत्रित हुए। उन्होंने पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊं के साथ ब्लॉक के मुख्य चौराहे से लेकर तहसील परिसर तक विशाल जुलूस प्रदर्शन किया। कहा गया कि समाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े इस क्षेत्र को लंबे संघर्ष के बाद पिछली सरकार ने पिछड़ा वर्ग में शामिल किया था। लेकिन पांच सालों से संघर्ष के बाद भी इसे केंद्र की सूची में शामिल नहीं किया जा सका है। इससे राज्य सरकार की योजनाओं और भर्तियों का लाभ तो क्षेत्र की जनता को मिल रहा है, लेकिन केंद्र की भर्तियों का लाभ यहां के युवाओं को नहीं मिल पा रहा है। कहा गया कि कई बार अवगत कराने के पर भी सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे लोगों में अक्रोश बढ़ रहा है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई शुरू नहीं हुई तो जनता उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएगी। जुलूस प्रदर्शन में समिति के संरक्षक ओम प्रकाश डोभाल, अजीतपाल रावत, बलवीर रावत, कुशल सिंह कम्दी, ठाकुर सिंह राणा, दिगंबर सिंह, भगवती प्रसाद नंबूरी, लक्ष्मी देवी, सुनीता देवी, किरण मैखुरी, राधा डोभाल, मीना देवी, ज्योति सेमवाल के अलावा कई लोग मौजूद थे। 

error: Content is protected !!