देखें आज कहां कितने मिले कोरोना के मामले, सतर्कता बेहद जरुरी–
देहरादून। कोरोना के मामले एक बार फिर से उछाल मारने लगे हैं। मंगलवार को राज्य में कोरोना के 310 मामले आए हैं, जिनमें से 192 मामले देहरादून से हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है। रुड़की में सैंपलिंग कर रहे नोडल अधिकारी समेत 21 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अभी तक राज्य में कोरोना के सक्रीय मामले 654 हैं। चमोली जनपद को छोड़कर अन्य सभी जनपदों में कोरोना ने दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को कोविड गाइड लाइन का पालन करने और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करने की सलाह दी है। बता दें कि चार जनवरी को अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर में 2, चमोली में 0, चंपावत में 2, देहरादून में 192, हरिद्वार में 26, नैनीताल 26, पौड़ी 34, पिथौरागड़ 5, रुद्रप्रयाग 1, टिहरी 3, यूएस नगर 13 और उत्तरकारी में एक मामले मिले हैं।