दम तोड़ती एक करोड़ की सिल्ला पेयजल योजना, चार दिनों से पानी नहीं, कौन है पूछनहार-

by | Jul 21, 2021 | पेयजल, रूद्रप्रयाग | 0 comments

अगस्त्यमुनि। जनसंख्या के लिहाज से रूद्रप्रयाग जनपद की बड़ी ग्राम पंचायतों में शुमार सिल्ला ब्राह्मण गांव में बीते वर्षों एक करोड़ की लागत से पेयजल योजना का निर्माण किया गया। योजना से ब्राह़्मणगांव से लेकर बेड़ासारी तक के तोकों को लाभान्वित किया गया। हर घर में पानी की कमी दूर हुई तो ग्रामीणों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन अब पेयजल योजना का रख-रखाव न होने और जगह-जगह आपदा के कारण योजना दम तोड़ती नजर आ रही है। चार दिन से योजना ठप पड़ी है। पहले बकोला में सड़क की नाली का काम कर रही जेसीबी मशीन ने योजना के पाइप तोड़े, यहां पेयजल योजना को जोड़ा गया तो अब कोटी गदेरे में पानी लावारिस हालत में बह रहा है। ग्रामीण पूछ रहे हैं कि इस योजना का कोई पूछनहार है कि नहीं। बार-बार पेयजल योजना के बाधित होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश में ग्रामीण प्राकृतिक जलस्रोतों से पेयजल की व्यवस्था करने को मजबूर हैं। जिलाधिकारी को इसका संज्ञान लेना चाहिए। ग्रामीणों ने पेयजल योजना के रख-रखाव के ‌लिए एक नियमित फीटर की नियुक्ति की मांग उठाई है। जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भटकना न पड़े। भारत सरकार की ओर से जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल-हर घर जल की योजना संचालित की जा रही है। ग्रामीणों ने इस योजना से सिल्ला ब्राह्मण गांव को भी लाभान्वित करने की मांग उठाई है। गांव की ग्राम प्रधान भागीरथी देवी का कहना है कि जेसीबी मशीन ने बकोला में पेयजल लाइन को तोड़ दिया था, सूचना मिलने पर तत्काल योजना को दुरुस्त किया गया, लेकिन उसके बाद कोटी गदेरे पर योजना क्षतिग्रस्त हो गई है। लगातार बारिश होने के कारण योजना पर सुधारीकरण कार्य नहीं किया जा सका। बृहस्पतिवार को फीटर को साथ लेकर पेयजल योजना को सुचारु कर दिया जाएगा। बृहस्पतिवार से योजना पर पानी की सप्लाई सुचारु कर ली जाएगी।

error: Content is protected !!