पढ़ें किस जनपद से कितने मिले कोरोना के मामले, कोरोना गाइडलाइन का पालन करें–
देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 814 मामले सामने आए हैं। जबकि 147 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 2022 हो गए हैं। शुक्रवार को अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 10, चमोली में 5, चंपावत में 13, देहरादून में 325, हरिद्वार में 119, नैनीताल में 233, पौड़ी में 21, पिथौरागड़ में 11, रुद्रप्रयाग में 06, टिहरी मे 12, यूएस नगर में 35 और उत्तरकाशी में 10 मामले सामने आए हैं।