पर्यटन स्थल चोपता घूमने आए थे पर्यटक, अन्य पर्यटक सदमे में–
रुद्रप्रयाग। पर्यटन स्थल चोपता घूमने आया हरियाणा का एक पर्यटक सेल्फी लेते वक्त अचानक खाई में जा गिरा। जिससे पर्यटक की मौत हो गई है। यह घटना चोपता से लौटते कंथा में हुई। पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की संयुक्त टीम ने शव को खाई से रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार को देर शाम की है। हरियाणा के अरूण पुत्र अतर सिंह, सचिन पुत्र जगदीश, रजनीश पुत्र रमेश व अनिल पुत्र प्रकाश सिंह, निवासी ग्राम जठेड़ी, थाना राई, जिला सोनीपत और अरूणा पुत्री रामानंद निवासी समस्तीपुर, थाना सिका कालौनी अपने वाहन से पर्यटक स्थल चोपता से वापस ऊखीमठ लौट रहे थे। कंथा के पास सभी लोग वाहन से उतरे और सडक़ किनारे अपने मोबाइल व कैमरों से फोटोग्राफी करने लगे। इस दौरान अनिल पुत्र प्रकाश सिंह मोबाइल से सेल्फी लेते हुए अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। उसके साथ के अन्य लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने ही पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी। पुलिस ने एसडीआरएफ के रेस्क्यू दल के साथ देर रात तक खाई में पर्यटक की खोजबीन की, लेकिन अंंधेरा होने के कारण पर्यटक का कोई सुराग नहीं मिल पाया। बुधवार को सुबह फिर से खोजबीन कार्य शुरू किया गया तो अनिल का शव खाई से बरामद किया गया। थानाध्यक्ष रवींद्र कौशल ने बताया कि सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी जनपद में पहुंच गए हैं। पोस्टमार्ट के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।