गोपेश्वर पीजी कॉलेज में रहेगा इस बार विधानसभा चुनाव का मुख्यकेंद्र–

by | Jan 15, 2022 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

पीजी कॉलेज गोपेश्वर रहेगा विधानसभा चुनाव की गतिविधियों का मुख्य केंद्र, निर्वाचन विभाग ने की ये व्यवस्थाएं — 

गोपेश्वर। इस बार विधानसभा चुनाव के तहत निर्वाचन की सभी गतिविधियां पीजी कॉलेज गोपेश्वर में संपन्न होंगी। गोपेश्वर महाविद्यालय में 22 फरवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित हो गया है। सिर्फ परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं ही कॉलेज आएंगे, गेस्ट शिक्षकों की ऑनलाइन कक्षाएं भी संचालित होती रहेंगी। 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के तहत मतदान और 10 मार्च को मतगणना होगी। महाविद्यालय में स्ट्रांग रुम भी स्थापित किया गया है। इससे पहले समस्त विधानसभा की गति‌विधियां राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में संचालित होती थी। अब पीजी कॉलेज में ही आरओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट, ईवीएम प्रशिक्षण, पीठाासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय की ट्रेनिंग होगी। पीजी कॉलेज के करीब 16 कक्ष, जिम और मीटिंग हॉल निर्वाचन विभाग की ओर से लिया गया है।  

error: Content is protected !!