14 जनवरी को गोपेश्वर थाने में दर्ज हुआ था मामला–
गोपेश्वर। थाना गोपेश्वर पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले एक युवक को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि एक व्यक्ति की ओर से 14 जनवरी को थाने में उसकी नाबालिग पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने शीघ्र एक टीम का गठन किया। फोन के सर्विलांस रिपोर्ट व अन्य माध्यमों से नाबालिग को 24 घंटे के भीतर बरामद कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी 19 वर्षीय तरुण, ग्राम सरकड़ा, चकराजपुर, तहसील व थाना धामपुर, बिजनौर यूपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपी युवक को लक्ष्मण झूला, थाना मुनीकी रेती, टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार किया।