बदरीनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी घोषित हो सकते हैं श्रीदेव सुमन विवि के पूर्व कुलपति डा. उदय सिंह रावत, नाम चर्चाओं में–

by | Jan 17, 2022 | चमोली, राजनीति | 0 comments


चमोली में तीनों विधानसभा में सिटिंग विधायकों के टिकट कटने की अटकलें– 

चमोली। बदरीनाथ विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. उदय सिंह रावत का नाम चर्चाओं में आने से बढ़ी सियासी हलचल, चमोली के तीनो सिटिंग विधायकों के टिकट कटने की अटकलों के बीच बद्रीनाथ विधानसभा से बीजेपी प्र्य्त्यासी के तौर पर डा.उदय सिंह रावत का नाम चर्चाओं में, चमोली की बद्रीनाथ विधानसभा में कांग्रेस के राजेंद्र भंडारी के मुक़ाबले मजबूर उम्मीदवार तलाश रही बीजेपी.
बद्रीनाथ विधानसभा में क़रीब 8000 जनजातीय मतदाता, जनजातीय समाज के बीच से होने पर ड़ा. उदय सिंह रावत की जनजातीय मतदाताओं के बीच अच्छी पकड़। वर्तमान में गुरुराम राय विश्वव‌विद्यालय के कुलपति हैं डा. उदय सिंह रावत। 

error: Content is protected !!