उत्तराखंड में सोमवार को आए 3295 मामले, चार ने दम तोड़ा, पढ़ें किस जनपद से कितने मिले कोरोना के मामले, कोरोना गाइडलाइन का पालन करें–
चमोली/देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 3295 मामले पॉजिटिव मिले हैं, जबकि चार लोगों की मौत हुई है। चमोली के जिला अस्पताल गोपेश्वर में ओपीडी में पर्ची काट रहे स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली, जिसके बाद ओपीडी में पर्ची काटने के लिए लाइन में लगे लोग और कुर्सियों में बैठे लोगों में हड़कंप मच गया। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने से पहले स्वास्थ्य कर्मी करीब 200 लोगों को पर्ची काटकर दे चुका था। अब स्वास्थ्य विभाग मंगलवार को समस्त स्वास्थ्य कर्मियों की सैंपलिंग करेगा। वहीं, उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना मरीजों की संख्या में बढोत्तरी हुई है। सोमवार को अल्मोड़ा में 111, बागेश्वर में 39, चमोली में 137, चंपावत में 45, देहरादून में 987, हरिद्वार में 352, नैनीताल में 546, पौड़ी में 289, पिथौरागड़ में 60, रुद्रप्रयाग में 53, टिहरी मे 65, यूएस नगर में 568 और उत्तरकाशी में 43 मामले सामने आए हैं।