बढ़ता जा रहा कोरोना, पढ़ें किस जनपद से कितने मिले कोरोना के मामले, कोरोना गाइडलाइन का पालन करें–
देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 4482 मामले पॉजिटिव मिले हैं, जबकि छह कोरोना मरीजों की मौत हुई है। कोरोना मरीजों की संख्या में बढोत्तरी हुई है। सोमवार को अल्मोड़ा में 207, बागेश्वर में 81, चमोली में 202, चंपावत में 104, देहरादून में 1687, हरिद्वार में 582, नैनीताल में 644, पौड़ी में 270, पिथौरागड़ में 30, रुद्रप्रयाग में 75, टिहरी मे 157, यूएस नगर में 398 और उत्तरकाशी में 45 मामले सामने आए हैं।